Loading...
अभी-अभी:

नेपियर टाउन स्थित गोदाम में नगर निगम ने की छापा मार कार्यवाही, आठ टन पॉलीथिन बरामद

image

Dec 6, 2018

अरविन्द दुबे - बुधवार को जबलपुर के नेपियर टाउन ईलाके में स्थित एक गोदाम में नगर निगम के अमले ने छापा मारा और गोदाम में रखी अमानक पालीथिन को जब्त कर लिय सुबह हुयी इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया नगर निगम के द्वारा पालीथिन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गयी है नगर निगम को शिकायत मिली थी की नेपियर टाउन क्षेत्र में आबादी के बीच गोदाम संचालित की जा रही है जिसमे बड़ी तादाद में पालीथिन स्टाक की गयी है।

आठ टन से ज्यादा पालीथिन बरामद

इस शिकायत के बाद निगम के उप आयुक्त राकेश अयाची स्टाफ के साथ पहुंचे और उन्होंने जब गोदाम में प्रवेश किया तब वहा पर बड़ी तादाद में पालीथिन के बैग्स और पैकेट्स का स्टाक मिला नगर निगम के अमले ने इस पालीथिन के स्टाक को जब्त कर लिया और गोदाम के संचालक परमानंद मंछानी के खिलाफ चालानी कार्यवाही की इस दौरान लगभग आठ टन से ज्यादा पालीथिन बरामद की गयी है।

पालीथिन के बैग्स और पैकेट्स शामिल

मप्र हाईकोर्ट ने प्रदेश में सभी तरह की पालीथिन के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया है इसके लिए शासन को कार्यवाही करने के आदेश भी दिए गए हैं हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए निगम के अमले ने दूसरी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है पिछले दिनों नगर निगम ने पालीथिन बनाने वाले एक प्लांट को सील किया था और अब गोदाम में छापा मार कर बड़ी तादाद में पालीथिन जब्त की है।