Loading...
अभी-अभी:

इंदौर का 85 साल पुराना रीगल टॉकीज बना नगर निगम की संपत्ति...

image

Sep 17, 2019

दीपिका अग्रवाल : होल्कर शासन में मनोरंजन के लिए दी गयी जमीन पर बना इंदौर का लगभग 85 साल पुराना रीगल टॉकीज अब इंदौर नगर निगम की सम्पत्ति बन चुका है, पिछले 39 वर्षों से चली आ रही क़ानूनी लड़ाई पर विराम लगने और हाई कोर्ट में रीगल संचालक की ओर से लगा आवेदन ख़ारिज होने के बाद निगम ने मंगलवार को टॉकीज का कब्जा अधिकारिक रूप से लेकर अपने स्वामित्व का बैनर लगा दिया है।

अपर आयुक्त दल बल के साथ टॉकीज का कब्जा लेने पहुंचे
निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह दल बल के साथ टॉकीज का कब्जा लेने पहुंचे,इस दौरान लीज शाखा के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। टॉकीज को फिलहाल सील कर दिया गया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि निगम इस जमीन का उपयोग मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए या फिर मल्टीलेवल पार्किंग के लिए कर सकता है। 

टॉकिज की लीज निरस्त 
गौरतलब है कि साल 2008 में निगम ने टॉकिज की लीज निरस्त कर कब्जा भी ले लिया था, लेकिन बाद में मामला हाई कोर्ट में चला गया और वहां से टॉकीज संचालक को स्टे मिल गया था,लेकिन इस बार एसडीएम कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों ने ही रीगल संचालक के आवेदन को ख़ारिज करते हुए निगम के तर्क को सही ठहराया था। जिसके बाद आज निगम ने रीगल टॉकीज को अपने कब्जे में ले लिया है। निगम अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह का कहना है कि टॉकीज की जमीन को लेकर निगम कार्ययोजना तैयार कर चुका है जिसके मुताबिक ही इस जमीन का उपयोग किया जायेगा।