Loading...
अभी-अभी:

9 साल की बच्ची ने क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई अपनी झूठी अपहरण की कहानी

image

Jun 3, 2018

ग्वालियर में एक 9 साल की बच्ची ने अपनी झूठी अपहरण की कहानी पुलिस को सुनाई है बच्ची के मुंह से अपहरण की कहानी सुनकर एक बार पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। कार सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर पेट्रोलिंग शुरू कर दी। लेकिन अपहरण की कहानी पर कुछ संदेह होने पर महिला एसआई को बुलाकर बच्ची से मां की मौजूदगी में प्यार से पूछताछ करने पर उसने क्राइम पेट्रोल देखकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने का भेद डरते हुए खोल दिया।
 
दअरसल आपागंज में नाले के पास फर्नीचर का कारोबार करने वाले नारायण (परिवर्तित नाम) का परिवार रहता है। शनिवार की शाम को मां खाना बना रही थी तभी 9 साल की बेटी ने माधवनगर गोल पहाड़िया में रहने वाली बुआ के घर जाने की जिद की। लेकिन शाम होने के कारण मां ने बेटी को डांटकर बुआ के घर जाने से इनकार कर दिया जिस पर बच्ची मां के इनकार करने के बाद भी चोरी छुपे बुआ के घर चली गई। घर लौटने पर मां डांटती उससे पहले ही बच्ची ने रोते हुए बताया कि वह घर के बाहर खड़ी थी तभी दो युवक आए और उसके मुंह पर रूमाल रखकर दबा दिया और गोदी में उठाकर कार में डालकर ले गए। दोनों युवकों ने उसे एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। बच्ची कमरे में बंद करने के बाद वह चीखने चिल्लाने लगी। तभी एक बदमाश उसे डांटकर चुप कराने के लिए आया उसने उसकी नाक में मुक्का मार दिया जिससे उसकी नाक से खून निकलने लगा इसके बाद वह कमरे की बाहर से कुंदी लगाकर भाग आई। इस दौरान दूसरे बदमाश ने उसका पीछा किया, लेकिन वह लौट गया। यह बात उसने पुलिस को बताई। बच्ची से उसके अपहरण की कहानी सुनकर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। लेकिन कुछ संदेह होने पर उससे प्यार से पूछने पर बच्ची ने सच बताया की बच्ची ने कबूल किया कि उसने क्राइम पेट्रोल देखकर मां की डांट से बचने के लिए बच्ची के अपहरण की कहानी सुनाई थी।