Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः जिले का एक गांव ऐसा जहाँ फरसे के ऊपर अहीर करते हैं नाच

image

Oct 28, 2019

शिवराम बर्मन - कला पड़रिया गांव में एक अनूठी परम्परा है जहाँ का ग्वाल अहीर धारदार फरसे के धार के ऊपर नाच करते हुए दीपावली का जश्न मनाता है। इस परम्परा को देखने गाँव सहित आसपास के लोग आते हैं। ग्रामीणों की माने तो इस गांव में सदियों से चली आ रही परम्परा को आज भी मनाया जा रहा है। गांव का ग्वाल पटेल का कहना है कि दिवाली की रात को विधि विधान से फरसे की पूजा पाठ की जाती है। इसके बाद इस फरसे को दूसरे दिन इस फरसे को उत्सव मनाने में किया जाता है।

गोवर्धन पूजा में युवक, बालक रखते हैं उपवास

डिण्डोरी जिले में दीवाली पर्व के दूसरे दिन गांवों में गोवर्धन पूजा की जाती है। जिसकी अनूठी परम्परा के अंतर्गत गांव के युवक, बालक उपवास रखते हैं। उपवास के बाद बछड़े के नीचे से गुजरना पड़ता है। इनके बाद ग्रामीण अपनी परम्परा के अनुसार कहि रीना सेला गीत गा कर महिला पुरुष नाचते गाते हैं।