Loading...
अभी-अभी:

पुलिसकर्मियों पर एक दर्जन बदमाशों ने मिर्ची झोंक कर बोला हमला, 1 पुलिसकर्मी लापता

image

Dec 8, 2018

विनोद शर्मा : भिंड जिले से पेशी कराकर ग्वालियर से होते हुए भोपाल वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों पर एक दर्जन के करीब बदमाशों ने मिर्ची झोंक कर हमला बोल दिया और हत्या के आरोपी को छुड़ाकर व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उनकी इंसास रायफल भी लूटकर भाग निकले। वहीं हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वही एक पुलिसकर्मी लापता हो गया। घटना की जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दअरसल घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 8 बजे की है। भिंड में 2 फरवरी 2017 में डीजे के गार्ड राजेंद्र यादव की हत्या के आरोपी भीम यादव को 30 अक्टूबर को ही ग्वालियर से भोपाल शिफ्ट किया गया था। उल्लेखनीय है गुरुवार को ही उज्जैन के बड़नगर के पास बदमाशों ने आरपीएफ के एएसआई और हवलदार से एके-47 रायफल भी छीन ली थी। बदमाशों में भीम यादव का भाई देवेंद्र सिंह भी शामिल बताया जा रहा है। हमलावरों ने जीप में सवार तीन पुलिसकर्मी मायाराम, विवेक शर्मा, हाकिम खान की मारपीट की और आंखों में मिर्ची झोंककर दो इनसास बंदूक लूट ली। साथ ही चौथे पुलिसकर्मी प्रमोद यादव को बदमाश अपने साथ ले गए। हमलावर भीम व प्रमोेद को लेकर भिंड की ओर ही भाग निकले है। 

हमलावरों की मारपीट से घायल तीनो पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही फरार हुए भीम यादव पर भिंड के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट के 17 मामले दर्ज हैं। भीम पर भिंड पुलिस की ओर से कई बार इनाम घोषित किया गया है। भीम की पत्नी अहमदपुर की सरपंच भी रह चुकी हैं। भीम यादव की भिंड में पेशी कराने के बाद पुलिस पार्टी ने भिंड से ग्वालियर आने के लिए निजी वाहन से आ रहे थे और उनको भोपाल की ट्रेन पकड़ने थी इसलिए निजी वाहन में किया था।

इस जीप के ड्राइवर ने बायपास पुल के पास टॉयलेट करने के लिए अपनी स्कॉर्पियों को रोका। सभी नीचे उतरकर टॉयलेट कर रहे थे कि स्कॉर्पियो व एसयूवी से आए 10-12 लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया जिसके कारण पुलिसकर्मियों को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला। हमलावर बदमाश भीम यादव के साथ ही पुलिस कर्मी प्रमोद यादव व दो इनसास भी ले गए। वही जैसे ही घटना की जानकारी महाराजपुरा थाना का पुलिस को मिली तो वहां पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और साथ ही शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।