Loading...
अभी-अभी:

नैनपुर ब्लॉक का एक ऐसा परिवार जहां बेटी ने संभाला बेटे का काम, पिता ने कही इतनी बड़ी बात.....

image

Dec 5, 2018

जितेन्द्र साहू : आज के समय मे हर परिवार यह चाहता है कि मेरा एक बेटा होता तो परिवार में सभी काम मे साथ देता ऐसा ही नैनपुर ब्लाक के समनापुर ग्राम में रहने वाले केशव ठाकुर ने सोचा था क्योकि केशव की 4 बेटियां है लेकिन जब उनकी तीसरे नम्बर की बेटी संजना ठाकुर का अपने पिता के प्रति सभी कामो में साथ देने का रुझान देखकर केशव ठाकुर को बेटे की कमी महसूस नहीं हो रही।

नैनपुर ब्लॉक का ग्राम समनापुर जो कि एक छोटा सा गांव है यहाँ पर निवासरत परिवार कास्तकारी (खेती किसानी) पर निर्भर है वही केशव ठाकुर अपनी 4 बेटी के साथ रहते है। केशव को परिवार में बेटे की कमी कुछ समय तक तो बहुत ज्यादा महसूस होती रही लेकिन जब उनकी बेटी ने अपने पिता के साथ में खेती का काम हो या कोई और काम बराबरी कंधा से कंधा मिलाकर साथ देना शुरू किया तो केशव का बेटा होने का भ्रम भी टूट गया। 

संजना ठाकुर जो कि पिछले वर्ष अपना ग्रेजुएशन पूरा कर अभी आई टी आई में फिटर ट्रेड में ट्रेनिंग कर रही है साथ में अपने पिता के साथ खेती के कामो में साथ देती है जब केशव से बात की गई तो उनका कहना है कि आज लड़का लड़की में कोई फर्क नही है आज लड़को से एक कदम आगे है लड़की क्योंकि यदि बेटा होकर भी नालायक निकल जाये तो ऐसा बेटा किस काम का उनसे से अच्छी तो मेरी बेटी संजना है।