Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री बिल माफ़ी योजना का भव्य तरिके से किया गया कार्यक्रम

image

Jul 3, 2018

बिल माफ़ी योजना के अंतगर्त पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ने इंदौर की पांचो विधानसभा में बिल माफ़ी के  कार्यक्रम की शुरुआत की ऐसा ही एक कार्यक्रम विधान सभा क्षेत्र क्रमांक एक में भी हुआ इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन गुप्ता ने हितग्राहीयो को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओ का जमकर बखान किया साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र के गरीब एवं हित ग्रहियो को  बिजली में छूट का प्रमाण पत्र देते हुए हित ग्रहियो से मंच पर ही पूछ भी दिया कि आप अपना वोट किसको देंगे तो हित ग्रहियो ने भी जमकर कहा बीजेपी को।

राशनकार्ड, सम्रग आईडी होना अनिवार्य

वही  यदि एक नंबर विधानसभा में इस योजना का लाभ तकरीबन अठरह हजार उपभोक्ताओं को  मिलने  वाला है और इस तरह से पूरी विधान सभा में सात से आठ करोड़ रूपये तक के बिल गरीबो के माफ़ इस  योजना  के माध्यम से किया जायेगे इस योजना का लाभ  भी  गरीब आसानी से उठा सकते है इस योजना का लाभ लेने के लिए गरीबी रेखा का राशनकार्ड के साथ ही सम्रग आईडी होना अनिवार्य है साथ ही यदि यह दोनों चीजे नहीं होतो असंगठित मजदूर का कार्ड भी इस योजना का लाभ दिला सकता है।

230 विधानसभाओ में इस  योजना की शुरुआत

यदि किसी के पास यह  तीनो डाक्यूमेंट नहीं है तो  पूरा बिल भरना पड़ेगा फिलहला इस योजना का लाभ जुलाई अंत तक लगातार गरीब उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा वही  उसके बाद कालोनी और रहवासी संघो का निरीक्षण कर गरीबो को इस योजना से जोड़ा जाएगा मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इंदौर विधुत वितरण कम्पनी ने  इंदौर के साथ प्रदेश की 230 विधानसभाओ में इस  योजना की शुरुआत कर दी है।

20 हजार उपभोक्ता इस योजना का लाभ पा रहे है

और शुरूआती तौर  पर एक विधानसभा की बात करे तो बिस हजार उपभोक्ता इस योजना का लाभ पा रहे है इस तरह एक विधानसभा  के हितग्राहियो के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि  230 विधानसभाओ में कितने हितग्राहियो को इस योजना का लाभ मिलेगा साथ ही इस योजना का के लागू होने से बीजेपी सरकार को आने वाले  विधानसभा चुनाव में काफी फायदा होने की भी उम्मीद है।