Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर की कार्यवाही से 1500 हेक्टेयर कम हुआ उड़द का रकबा

image

Jul 3, 2018

हरदा में कलेक्टर दल बल के साथ गांवों में पहुंचकर किसानों के गोदामो में रखी फसल और उनके द्वारा कराए गए पंजीयन का सत्यापन कर रहे हैं आज ग्राम सामरधा, झाड़पा, छिदगांव में लगभग 170 किसानों के पंजीयक पत्रों की जांच की जिसमे 75 से अधिक किसानों ने फोन पर पंजीयन नहीं कराने की बात कही कलेक्टर द्विवेदी के अनुसार जिले में किसानों द्वारा उड़द की फसल के लिए कराए कुल 1600 हेक्टयर में से केवल् 100 हेक्टेयर एवं मूंग के 3200 हेक्टेयर में से मात्र एक तिहाई हिस्सा का ही सही पंजीयन होना पाया गया है।

आज सामरधा में एक किसान के गोदाम में रखे मूंग को सील किया गया है इस पूरे मामले को लेकर फर्जी पंजीयन कराने वाले लोगों में भय बना हुआ है जबकि छोटे और सामान्य में कलेक्टर की इस छापामार कार्यवाही को लेकर ख़ुशी नजर आ रही है अब कलेक्टर के द्वारा इस मामले में दोषी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही हैं यहां कुछ के किसानों के साथ साथ समिति के लोगों की भूमिका भी संदेह के दायरे में आ रही है।