Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः अनुशासन, यातायात और सुरक्षा की एक आदर्श मिसाल

image

Sep 27, 2019

अनिल बैरागी - यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह स्वतंत्रता दिवस यह गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली प्रभात फेरी कि नहीं, बल्कि उन मासूम छात्रा नौनिहालों की है जो अभी भी निरंतर अनुशासन के साथ कस्तूरबा गांधी छात्रावास से निकल स्कूलों में पढ़ने जाती हैं। जिसकी जीती जागती तस्वीर उज्जैन से निकलकर सामने आई है। जी जहां, अनुशासन का पाठ पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुद मध्य प्रदेश की पुलिस भी स्कूल से आते वक्त और जाने के निश्चित समय पर तैनात रहती है। जिससे स्कूल से छात्रावास पहुंचते समय सुरक्षा के मद्देनजर बेबाकी से सड़क पार कराने में बस स्टैंड पर तैनात पुलिस पूरा सहयोग करती है।

पुलिस भी बकायदा वहां मौजूद रह कर पूरी तरह से करती है मदद

यह तस्वीर हर रोज जनता को देखने को मिलती है। साथ ही हर एक उस शख्स के मन में एक भाव पैदा करती है कि आज भी अनुशासन विद्या के मंदिर से ही मिलता है। एक और यातायात के नियमों की अनदेखी की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर इन मासूम नौनिहाल छात्राओं से एक सीख हर उस शख्स को मिलती है, जो यातायात के नियमों का पालन करने में कोताही बरतते हैं। शायद इन तस्वीरों को देख कुछ सीख सकें। जहां एक और यात्रा को लेकर कितनी कोताही बरती जा रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर आपके सामने हैं कि किस तरह से स्कूली छात्राएं अनुशासन का पाठ पढ़ा रही हैं। पुलिस भी बकायदा वहां मौजूद है और सारी व्यवस्था आपके सामने है।