Loading...
अभी-अभी:

शहपुराः सात मर्डर करने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया, कई वर्षों से था फरार

image

Sep 27, 2019

प्रेम सिंह लोधी - जबलपुर के थाना शहपुरा भिटौनी, अन्तर्गत 12 जनवरी 2015 में नेशनल हाईवे  22, ग्राम टेढ़ चौकी के समीप रात्रि के समय चने से भरा ट्रक को बनाया गया था निशाना और वहीं उसी ट्रक के ड्राईवर और कंडेक्टर,  दोनों को मारकर मेन रोड किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। जब सुबह के समय स्थानीय लोगों ने देखा तो उसी समय शहपुरा थाना में तत्काल सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची थी। जो मृतक  ड्राईवर कंडेक्टर रामकुमार विश्वकर्मा निवासी खुरई  जिला बीना, मध्यप्रदेश और दूसरा  मृतक रमेश प्रजापति निवासी पथरिया जिला सागर मध्यप्रदेश के थे, जिन्हें बेरहमी से मारकर फेंक दिया था।

ट्रक ड्राईवर और कंडेक्टर के ही मर्डर किये आरोपी ने, कई अलग अलग क्षेत्रो में किये अंधे मर्डर

इस अंधे मर्डर का मुख्य आरोपी फूलचन्द उर्फ रामसिंह पिता ज्ञानचंद उर्फ लदाराम उर्म 50 वर्ष हरियाणा प्रदेश का निवासी है। उसको पुलिस ने पतासाजी कर होशंगाबाद मध्यप्रदेश की जेल से पूछताछ करने के लिये थाना शहपुरा की पुलिस लाई तो प्रथम दृष्ट्या में आरोपी ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में लूट की नीयत से सात मर्डर किये हैं, जो सभी मृतक  ट्रक ड्राईवर और कंडेक्टर थे। जिनका खुलासा कर शहपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी जी. एस. मर्सकोले ने बताया कि इसके और भी राज्यों में मर्डर की घटनाओं को अंजाम दिया है।  धारा 307, 302, 201,120 B, I.P.C. Act. का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन 8 आरोपियों को भी पकड़कर  जेल भेज दिया था, जिन्होंने ट्रक में भरे अनाज चना, को गोटेगांव मंडी में बेच दिया था। ये आरोपी गोटेगांव के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी  थे। इन आरोपियों को पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।