Loading...
अभी-अभी:

हत्या आत्महत्या या ऑनर किलिंग, एसपी ने की जांच शुरू

image

Aug 6, 2018

अमित निगम : क्षेत्र के गांव डाबर में एक ही परिवार के एक युवक और युवती की तालाब में डूबने और फिर शव ऊपर आने पर तत्काल जलाने के मामले में रविवार को एसपी गौरव तिवारी जांच करने पहुंचे। मौत के पीछे ऑनर किलिंग की आशंका के बाद एसपी खुद गांव पहुंचे और परिजनों से बात की और मौके पर जाकर साक्ष्य और घटनास्थल की भी विवेचना की।

एसपी गौरव तिवारी रविवार शाम बाजना के गांव डाबर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक किशोरी और किशोर दोनों के परिवार जनों से घर जाकर मुलाकात भी की। उन्होंने परिजनों से अलग-अलग भी बात की ताकि आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझ सके। एसपी ने परिवार वालों से दोनों के गायब होने की तारीख, समय, मिलने-जुलने के तरीके के साथ यह भी पूछा कि परिवार वालों को इनके प्रेम प्रसंग के बारे में कब और कैसे जानकारी मिली। साथ ही दोनों के मरने के घटनाक्रम और इसके बाद ताबड़तोड़ तालाब किनारे ही दोनों का शव साथ जलाने को लेकर भी सवाल किए। 

सूत्रों के अनुसार एसपी ने घटनास्थल से एक पत्थर भी जप्त करवाया है, जिसके सहारे दोनों को डुबाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। इसके पहले शनिवार को एफएसएल की टीम ने हड्डियों के अवशेष और मौके से कुछ अन्य वस्तुएं भी जांच के लिए संग्रहित की थी।