Loading...
अभी-अभी:

आंदोलनकारियों से नहीं मिलने पहुंचे अधिकारी, जनता में आक्रोश

image

Sep 1, 2018

राघवेंद्र सिंह - ऊमरी को तहसील बनाए जाने को लेकर भारतीय किसान संघ का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को शुरू किया गया था धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन शनिवार  को कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया आंदोलनकारियों से मिलने पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है जिसके कारण आंदोलनकारियों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।

ग्रामीण बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर

भारतीय किसान संघ को अपना समर्थन देने के लिए कई गांव के लोग एकत्रित हो रहे है मालूम हो कि कस्बे में कनावर रोड पर हरउमरेश्वर महादेव मंदिर पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले ऊमरी को तहसील बनाए जाने को लेकर किसान संघ के पदाधिकारी एवं ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है।

कई लोग रहे मौजूद

भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री हाकिम सिंह यादव का कहना है कि कस्बे में ऊमरी का तहसील का दर्जा मिलने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के लोगों को फायदा मिलेगा क्षेत्र का विकास में भी बढ़ोत्तरी होगी इस मौके पर नमो नारायण दीक्षित, रमेश चौधरी, हाकम सिंह यादव, दीनदयाल यादव, वीरेंद्र यादव, पुन्नू श्याम सिंह यादव, रघुवीर सिंह, अशोक सिंह यादव और दिलीप सिंह यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।