Loading...
अभी-अभी:

गांधी प्राणी उद्यान में आई भालू की विशेष प्रजाति, 15 दिन बाद दर्शकों के लिए निकालेंगे बाहर

image

Dec 10, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में दो नए मेहमान आए हैं। छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी से भालू प्रजाति का यह जोड़ा यहां लाया गया है। फिलहाल भालू के इस जोड़े को विशेष देखरेख में रखा गया है।

बता दें कि चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि 15 दिन बाद इन्हें दर्शकों के लिए बाहर निकाला जाएगा। दरअसल चिड़ियाघर में भालू का एक जोड़ा है जो काफी उम्र दराज है। मादा भालू की उम्र लगभग 40 साल हो चुकी है जबकि नर भालू 18 साल का है। मादा भालू की स्थिति ठीक नहीं बताई जाती है। चिड़ियाघर में भालू की कमी को देखते हुए नेशनल जू अथॉरिटी से अनुमति लेने के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कानन पेंडारी चिड़ियाघर से यह जोड़ा गया है जिसे फिलहाल उनका व्यवहार समझने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन विशेष देखरेख में रखा है। 

चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक भालू का नाम करण है वहीं मादा भालू का नाम गीता है जिनकी उम्र 2 से ढाई साल के बीच है। भालू के जोडे को लाने के लिए अपने यहां से पांच ककाटियल पाँच बजरीगर और दो जोडे लव बर्ड्स के कानन पेंडारी प्रबंधन को दिए हैं।