Loading...
अभी-अभी:

एंटी माफिया मुहिम : ग्वालियर में खनन माफिया पर जिला प्रशासन ने लगाया 16 करोड़ 5 लाख का जुर्माना

image

Jan 23, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में एंटी माफिया मुहिम के तहत खनन माफिया के खिलाफ प्रदेश की संभवत सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें ग्वालियर जिले के खनन माफिया पर जिला प्रशासन की टीम ने 16 करोड़ 5 लाख का जुर्माना लगाया है। बता दें कि, यह कार्रवाई ग्वालियर कलेक्टर ने माइनिंग ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर की है।

लक्ष्मण चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि, कार्रवाई के तहत बिलौआ थाना क्षेत्र में माफिया के रूप में सक्रिय काले पत्थर की खदान चलाने वाले लक्ष्मण चौरसिया के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। दरअसल, लक्ष्मण चौरसिया ओम स्टोन क्रेशर के संचालक हैं और उन्होंने अपनी लीज की खदान के अलावा सरकारी जमीन से काले पत्थर का भारी मात्रा में दोहन किया। जिसकी जांच माइनिंग ऑफिसर ग्वालियर से करवाई गई थी और माइनिंग ऑफिसर की रिपोर्ट के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई के संकेत
बता दें कि, जिसके तहत खनन माफिया लक्ष्मण चौरसिया पर 16 करोड 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही सैकड़ों खदानों में हो रहे अवैध उत्खनन पर भी बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।