Loading...
अभी-अभी:

भिंडः अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

image

Oct 31, 2019

गिरिराज बोहरे - जिले में नेशनल हाईवे 92 बाईपास पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा दो महिलाओं एवं एक स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी गई। जिसमें सफाई कर्मी एक महिला की ट्रक के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला एवं स्कूली छात्रा को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गुस्साए बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों ने नेशनल हाईवे 92 पर जाम लगा दिया। देहात थाना के साथ ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला देहात थाना क्षेत्र का है।

गुस्साए बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों ने हाईवे पर लगाया जाम

दरअसल सफाई कर्मी महिलाएं मंजू बाल्मीकि एवं सुनीता बाल्मीकि वार्ड 24 में सफाई कर अपने घर जा रही थी। उन्हीं के साथ में जूली गोयल नामक 11वीं की छात्रा भी चल रही थी। तभी पुलिस कंट्रोल रूम के सामने अचानक से आए अनियंत्रित ट्रक ने उनको टक्कर मार दी जिससे मंजू बाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनीता बाल्मीकि एवं छात्रा जूली गोयल गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, और स्थानीय विधायक एवं कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे एवं परिजनों को उचित सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया। वह कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही बरोही थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने तत्परता दिखाते हुए बरोही में घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ कर देहात थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस को देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।