Loading...
अभी-अभी:

ASI का दिया आवेदन, मिला आरक्षक की भर्ती का एडमिट कार्ड

image

Sep 26, 2017

भोपाल : बदनामी छुपाने के लिए व्यापमं का नाम बदलकर भले ही पीईबी कर दिया गया हो, लेकिन ये वो जगह हैं जहां फर्जीवाड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पुलिस भर्ती से जुडा़ हुआ हैं।

व्यापमं के अधिकारियों की मिलीभगत और फर्जीवाड़े की वजह से कई युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया हैं। ऐसा ही एक छात्र मध्यप्रदेश के अशोक नगर का हैं। जो पिछले कुछ दिन से व्यापमं फर्जीवाड़े की शिकायत पीएम मोदी से लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कर चुका हैं, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं।

दरअसल अशोक नगर के अभिषेक शर्मा ने इंजीनयिरिंग खत्म करने के बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का एग्जाम देने के लिए फार्म भरा। व्यापमं की गड़बड़ी के चलते अभिषेक को एएसआई के आवेदन के बदले में आरक्षक की भर्ती का एडमिट कार्ड मिला हैं।

अभिषेक की माने तो व्यापमं द्वारा की गई गड़बड़ी के बाद उसने एग्जामनेशन बोर्ड के सभी अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करना चाह रहा हैं। इसके बाद फरियादी ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज को भी ट्वीटर के माध्यम से अपनी समस्या और व्यापमं का फर्जीवाड़ा बताया हैं। फरियादी के मुताबिक पीएम को ट्वीट करने के बाद भी कोई उसकी सुध नहीं ले रहा हैं। ऐसे में उसका भविष्य खराब हो रहा हैं।