Loading...
अभी-अभी:

एटीएम मशीन उगल रही कटे फटे नोट, नोट हाथों में आते ही एटीएम कार्डधारी सख्ते में

image

Sep 27, 2018

शिवराम बर्मन : आदिवासी जिला डिंडौरी में एस बी आई बैंक की एटीएम मशीन कटे फटे नोट उगल रही है। कटे फटे नोटों को वापस करवाने के लिए एटीएम कार्डधारियों को बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे है।वही कारणों को जानने पहुँचे युवकों से एस बी आई बैंक के मैनेजर ने सीधे मुँह बात भी नही की ।यही नही बैंक के मैनेजर ने कटे फटे नोटों की सूचना देने और उंन्हे वापस करने आये युवकों नोट वापस लेने से साफ मना करते हुए मामले से अपना पलड़ा झाड़ लिया।

आपको बता दे शहपुरा क्षेत्र के हर्षित अपना एटीएम कार्ड लेकर एस बी आई के एटीएम पहुँचे जहाँ उन्होंने 3000 रु निकाले। एटीएम मशीन से 500 _ 500 रुपये के 6 नोट निकले जिनमे 3 नोट कटे फटे निकले।वही अन्य युवक ने भी 1000 रु निकाले जिसके एक नोट फटे निकले। दोनो युवकों ने एस बी आई बैंक शहपुरा जाकर इसकी शिकायत कर वापस करने को कहा लेकिन बैंक मैनेजर ने फटे 500 रु को वापस लेने से मना कर दिया था।

वहीं जब मामले में जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक से मीडिया ने बात की तो सबसे पहले उन्होंने घटना की जानकारी लगने पर हैरत जताई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओ पी सिंह का कहना है कि जानकारी मिली है और संबंधित बैंक से पूछताछ कर चुके है।उन्होंने ऐसे 3 लोगो की शिकायत पर जब्ती कार्यवाही कर प्रमाण पत्र दे दिया है जल्द नए नोट आने पर उन लोगो को नोट दिए जाएंगे।वही अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि एटीएम मशीन में नोट डालने का काम थर्ड पार्टी को दिया गया है। मीडिया से मिले वीडियो के आधार पर मशीन में नोट डालने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।