Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः रोम में भारत के युवक पर एसिड अटैक, पासपोर्ट, लैपटाप, करेंसी का बैग छीन कर लुटेरे फरार

image

Jun 27, 2019

मनीष गिरधानी- झाबुआ जिले के राणापुर का निवासी है युवक हर्षित अग्रवाल, जो पुणे की एमाईटी एकेडमी का साइबर सुरक्षा का अंतिम वर्ष का छात्र था। सायबर सुरक्षा के साथ हैकिंग मामलों पर व्याख्यान देने यूरोप के टूर पर था हर्षित अग्रवाल। कल हर्षित की इटली के रोम से व्हाया दुबई होते हुऐ भारत के लिए फ्लाइट थी। फ्लाइट पकड़ने के लिए होटल से चेक आउट कर मेट्रो स्टेशन पहुंचा था हर्षित, तभी उस पर 6 बदमाशों ने किया हमला। पीड़ित युवक ने हमले की एफआईआर रोम में दर्ज करवाई और रोम स्थित भारतीय दूतावास से ओर विदेश मंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी है।

भारत सरकार और प्रशासन हर्षित की सुरक्षित वापसी के लिए एक्शन मोड में

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर का निवासी तथा वत॔मान में एमआईटी पुणे के अंतिम साल का छात्र है हर्षित अग्रवाल। हर्षित एक पखवाडे से यूरोप के टूर पर है, जहां वह साइबर सिक्योरिटी पर अपने लेक्चर्स दे रहा था। कल रोम में भारत के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए अपनी होटल से निकला और एयरपोर्ट जाने के लिए मेट्रो स्टेशन पर पहुँचा। वहां मेट्रो के इंतजार के दौरान आधा दर्जन बदमाशों ने बकोल हर्षित उस पर एसिड अटैक किया, जिसमें वह बच गया, लेकिन लुटेरे उसका बैग लेकर फरार हो गये। उस बैग में हर्षित के दस्तावेज, पासपोर्ट, करेंसी और लेपटाप शामिल थे। हर्षित ने रोम पुलिस में अपने साथ हुऐ अपराध की सूचना दर्ज करवाई और फिर विदेश मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद मांगी। साथ ही रोम स्थित भारतीय दूतावास से भी संपर्क साधा है।

झाबुआ एसपी ने कहा कि हम से जो मदद होगी हम करेंगे

इस पूरे घटनाक्रम की सूचना रोम से हर्षित अग्रवाल ने अपने माता-पिता को दी। सुनकर परिवार वाले तनाव में आ गये और उसके बाद परिवार भी हर्षित की सुरक्षित वापसी को लेकर सक्रिय हुआ। पिता संजय ने बताया कि पीएम आफिस, विदेश मंत्रालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, मौजूदा सांसद सहित प्रशासन और रोम दूतावास ने हमसे संपर्क किया है और आश्वासन मदद का मिला है। पूरे मामले में पीएमओ और विदेश मंत्रालय के सक्रीय होने से स्थानीय प्रशासन भी रोम में फंसे हर्षित अग्रवाल के परिवार के संपर्क में है। झाबुआ एसपी ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुऐ कहा कि हम से जो मदद होगी हम करेंगे। भारत के एक युवक के साथ इटली जैसे सुरक्षित माने जाने वाले देश में एसिड अटैक की घटना होना सभी को हैरान कर रही है। यूरोपीय यूनियन के देश पहले से ही कट्टरपंथी आतंकियों के इरादों को लेकर हाई अलर्ट पर रहते हैं। ऐसे में रोम के मेट्रो स्टेशन पर ऐसी घटना होना कई सवाल खडे करती है।