Loading...
अभी-अभी:

त्योंथर में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन, चंदई गांव को किया कटेंनमेट जोन घोषित

image

May 12, 2020

अरविंद तिवारी : त्योंथर के चंदई में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद रीवा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक चार केस पॉजिटिव आ चुके हैं। बता दें कि, रविवार की रात मुम्बई से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया गया है कि मुम्बई से लौटा युवक स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटीन में चला गया, लेकिन घर पहुंचने के बाद रात को उसे बुखार आ गया। दूसरे दिन वह जांच कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां चिकित्सक ने आशंका होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

मुंबई से आया था युवक
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को आइसोलेट कर सैंपल लिया। देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद रात में ही एसडीएम सहित अधिकारी चंदई गांव पहुंचे और आसपास के १२ घरों को सीलकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। त्योंथर के चंदई गांव निवासी मुकुंद लाल (३५) अपने एक दोस्त के साथ बाइक से ६ मई की सुबह-सुबह मुम्बई से रीवा के लिए रवाना हुआ। 8 मई की रात ११:३० बजे अपने गांव चंदई पहुंचा। घर पहुंचने के बाद मुकुंद को देर रात तेज बुखार आ गया। उसे उसने सामान्य लिया और दवा खाली, लेकिन दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला तो दूसरे दिन सुबह अपने दोस्त के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघट पहुंचा। 

कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी पुलिस
चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग के बाद दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद आशंका होने पर दोनों को कोविद-१९ आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करा दिया। रविवार देर रात मुकुंदलाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके दोस्त की रिपोर्ट निगेटिव आई। मुकुंद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन की टीम देर रात सक्रिय हुई। टीम कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई। पीड़ित के घर के आसपास के एरिए को सील कर दिया गया। लोगों की आवाजाही को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।