Loading...
अभी-अभी:

मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी, पिछले तीन दिनों में 16 क्विंटल मावा जप्त

image

Nov 5, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - दीपावली पर्व के चलते शहर में मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है इसी के तहत पिछले तीन दिनों में खाद्य विभाग करीब 16 कुंटल से ज्यादा मावा जप्त किया है खाद्य विभाग को अंदेशा है, कि  उक्त मावा  और पनीर  मिलावटी हैं  और सबस्टैंडर्ड का है खास बात यह है कि जब्त शुदा  माल पर दो लोगों ने हक जताया है लेकिन विभाग के बुलावे पर अभी तक उनके पास नहीं पहुंचे हैं।

खाद्य विभाग का कहना है कि यदि मावे पर अपना हक जताने वाले सामने नहीं आए तो जब्त मावे को नष्ट किया जाएगा दरअसल खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शरद ट्रैवल्स की बस से शुक्रवार की रात 32 डलिया मावा जप्त किया था। इसके मिलावटी होने का शक था लेकिन मावे पर हक जताने के लिए उस समय कोई नहीं आगे आया यह मावा मुरैना से आया था बस से कोटा भेजा जा रहा था।

2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कथित दावेदार सामने नहीं आए हैं इसलिए अब इसके विनिष्टिकरण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है इसी तरह रविवार सुबह निरावली और बहोड़ापुर इलाके में पनीर और साढे 3 क्विंटल जप्त किया है मावे  को बहोड़ापुर और कोतवाली थाने में रखवाया है पुलिस का कहना है कि पूरी  कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की है लेकिन माल की सुरक्षा को देखते हुए उसे थानों में रखा गया है यदि इसके दावेदार नहीं आते हैं तो खाद्य विभाग इसे नष्ट करने की कार्रवाई करेगा।