Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः प्रशासन की कार्यवाई, फिर चला अतिक्रमण पर जेसीबी

image

Jul 29, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- ग्वालियर में कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर शहर के थाटीपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन की टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने झवर स्टेट क्षेत्र में पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि मौके पर रहवासियों द्वारा बड़े क्षेत्र में अतिक्रमण कर यातायात को अवरुद्ध करने के साथ ही गंदगी का अंबार लगा रखा था। जिसके चलते जेसीबी के माध्यम से जहां अतिक्रमण हटाया गया, तो साथ ही सड़कों पर पशुओं को बांधकर डेरी संचालित करने वाले लोगों पर भी प्रशासन ने कार्यवाही की।

आवारा पशुओं को बांधकर डेयरी संचालित कर रहे थे अतिक्रमणकारी

दरअसल कलेक्टर अनुराग चौधरी को लंबे समय से थाटीपुर क्षेत्र की झवर स्टेट इलाके में सड़क पर अतिक्रमण कर आवारा पशुओं को बांधकर डेयरी संचालित करने के कारण गंदगी फैलाने व पेयजल से संचालित किए जा रहे वाहन धुलाई सेंटर की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एसडीएम को निर्देशित करते हुए टीम गठित कर इसके विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम को सड़कों पर गंदगी, अतिक्रमण एवं पेयजल से वाहन बोलते हुए पाए गए। जिसके बाद टीम द्वारा वाहन बुलाई गई। सेंटर से पंप मशीन को जब्त कर सील किया गया तो वहीं डेयरी पशुओं के मालिकों पर निगम अधिकारियों को जुर्माना कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इतना ही नहीं मुख्य सड़क से सटे क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर उसे मुक्त किया गया। अतिक्रमणकारियों द्वारा मुख्य मार्ग से निकले नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसके चलते बरसात के मौसम में क्षेत्र में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो रही थी इसे देखते हुए ही यह कार्यवाही की गई।