Loading...
अभी-अभी:

अमर जवानों को अश्रपूरित श्रद्धांजलिः त्योंथर में निकाले गए कैंडिल मार्च

image

Feb 16, 2019

अरविंद तिवारी- पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादी हमले से नाराज  त्योंथर तहसील के जनमानस ने फूंका पाकिस्तान का पुतला और कैंडिल मार्च निकाल कर दो मिनट मौन रहकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि।

युवा संघ के नौजवानों ने अमर शहीदों को किया याद, आतंकवादी संगठन और पाकिस्तान की कड़ी निंदा

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले का विरोध सारे देश मे हो रहा है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है। इसी कड़ी में त्योंथर के युवा संघ के नौजवानों ने भी देश के अमर शहीदों को नम ह्रदय से याद करते हुए पाकिस्तान समर्पित आतंकवादी संगठन और पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। उन्होंने रोष में आकर पाकिस्तान का पुतला जलाया और कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से अपील की है कि सरकार पाकिस्तान को ईंट का जबाब पत्थर से मिलना दे। उन्होंने घटना के विरोध में कहा कि अगर सरकार हम सब को त्योंथर वासियों इजाजत दे तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे। त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी और सभा में उपस्थित जनमानस ने कड़े लहज़े में पाकिस्तान की निंदा करते हुए भारत सरकार से सख्त से सख्त कदम उठाने की अपील की है।