Loading...
अभी-अभी:

कोठी व चैपरा की अवैध खदानों पर गिरी वन विभाग की गाज

image

Feb 16, 2019

पियूस गुप्ता - पिछले 4 दिनों से लगातार वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार एवं वन अमलें द्वारा पवई वन परिक्षेत्र में फैली अबैध खदनों पर कार्यवाही की जा रही है आज पवई व मोहन्द्रा रैन्जर द्वारा संयुक्त रूप से कोठी एवं चैपरा के वन परिक्षेत्र से लगी राजस्व भूमि में संचालित अबैध खदानों पर कार्यवाही करते हुये 2500 से भी अधिक फर्सी पत्थर व गन्टूर और दासा-पटिया तोड कर नेस्तओनाबूत किये जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रूपयें आंकी जा रही है। 

अहमद खान द्वारा की गई कार्यवाही

बीते तीन दिनों से पवई रैन्जर द्वारा लगातार कार्यवाहियों को अंजाम देने के बाद आज पवई रैन्ज्र शिशुपाल अहिरवार एवं मोहन्द्रा रैन्जर नबी अहमद खान द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई उनके द्वारा बताया गया कि अबैध खदानों पर लगातार चल रही कार्यवाही में मोहन्द्रा रैन्जर के शामिल होने से अब पत्थर माफियाओं के विरूद्व और तेज कार्यवाही होगी।