Loading...
अभी-अभी:

वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले और आदिवासियों में विवाद, 5 लोगों को लगे छर्रे

image

Jul 9, 2019

राजेश निम्भोरकर : बुरहानपुर में मंगलवार को नेपानगर के बदनापुर वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले और आदिवासियों के बीच हुए विवाद में 5 आदिवासी समाज के लोगो को बंदूक के छर्रे लगे हैं। जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। छर्रे लगने से चार घायलों का तो नेपानगर स्वास्थ्य केंद्र पर छर्रे निकालकर उपचार कर दिया गया है। लेकिन गोखरिया नामक युवक को चार छर्रे लगने से उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था जहां पर पांच डॉक्टरों की टीम घायल युवक का उपचार कर रही थी लेकिन मामला पेचीदा होने से घायल युवक को देर रात को इंदौर रैफर कर दिया गया है।

घायल को इंदौर किया रैफर
बता दें कि करीब 3 घण्टे से अधिक समय तक घायल युवक को जिला अस्पताल के एक्सरे रूम में ही रखा गया था। इस दौरान पूरा समय कलेक्टर राजेश कौल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी घायल युवक के साथ एक्सरे रूम में डटे रहे। इतना ही नहीं इंदौर रैफर किये घायल आदिवासी युवक के साथ 1 डॉक्टर, 1 तहसीलदार, 1 टीआई सहित 2 पुलिसकर्मी को भी भेजा गया है।

आदिवासियों पर फायरिंग की जांच शुरू
सूत्रों की माने तो किसके आदेश पर आदिवासियों पर फायरिंग की गई थी इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि ऐसे में विधानसभा सत्र चल रहा है मामला आदिवासियों से जुड़ा होने से विपक्ष इस मामले को विधानसभा में उठा ना ले जिस कारण भी प्रशासनिक अमले को पसीने छूट रहे है। हालांकि इस विवाद में नेपानगर वन विभाग के एसडीओ सहित चार वनकर्मी भी घायल हुए है। वहीं इस मामले में जब मीडिया ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया तो वो जबाब देने से बचते नजर आए है।