Loading...
अभी-अभी:

रतलामः ग्राम पंचायत बगुनिया चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामवासी हो रहे परेशान

image

Jul 9, 2019

राकेश मेवाड़ा- रतलाम जिले के आलोट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव बगुनिया, सरपंच और मंत्री की मिलीभगत से शासन की जो योजनाएं गांव तक पहुंची, उन सभी योजनाओं में कर दिया भ्रष्टाचार। ग्रामवासी व स्कूल जाने वाले बच्चे रोजाना कीचड़ में होकर निकलते हैं, गांव वाले गंदा पानी पीने को मजबूर, क्योंकि जहां ट्यूबवेल लगा है, वहां पर पसरी है गंदगी। ग्राम पंचायत बगुनीया में 100 से डेढ़ सौ विद्युत पोलों पर बल्ब के लगा दिए लाखों के बिल, मगर बल्ब लापता।

सरपंच और सचिव ने मिलकर शासन की सारी कार्य योजनाओं को लगा दिया पलीता

खुले में सरपंच और मंत्री मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार ना ही किसी ग्रामवासियों को मिल रही शौचालय बनाने की राशि और न ही अन्य सुविधा। ट्यूबवेल है कहीं, तो ट्यूबवेल में मोटर नहीं, मोटर है तो खऱाब पड़ा है, जिसको दुरुस्त करवाने के लिए ग्रामवासी कर रहे चंदा। साथ ही गांव में एक ट्यूबवेल और है जिसकी मोटर का बिल सरपंच और मंत्री ने मिलकर 2 लाख का बता दिया। जबकि मार्केट में मोटर आती है 30 से 40 हजार की। यहां के सरपंच मंत्री खुलेआम उड़ा रहे शासन की योजनाओं का मजाक, उन्हें न ही अधिकारियों का डर सताता है और न ही ग्राम विकास की कोई चिंता। हद तो तब हो गई, जब प्राण वायु योजना के अंतर्गत लगाए गए पौधों का नामोनिशान तक नहीं, फिर भी ग्रामवासियों के नाम पर निकाल लिए लाखों रुपए। सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणजन हो रहे हैं परेशान मगर सरपंच और मंत्री अपनी तिजोरी भरने में जुटे हुये हैं। कब जागेंगे शासन प्रशासन के अधिकारी जो आंख मूंद कर बैठे हुए हैं।