Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक्शन के बाद अब कांग्रेस भी उतरी मैदान में, जानिए पूरी खबर

image

Nov 30, 2018

अज़हर शेख : इंदौर में मतदान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राऊ के कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई के खिलाफ की गयी शिकायत के बाद अब कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा राजेन्द्र नगर थाने के घेराव करने के बाद अब कांग्रेसी एकजुट होकर डीआईजी को ज्ञापन देने पहुंचे है। डीआईजी ने मामले की जाँच कर आश्वासन दिया है।

बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता राजेन्द्र नगर थाने का घेराव कर जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इनका आरोप है कि जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी ने बीजेवायएम के नगर उपाध्यक्ष अंकित परमार के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसकी माँ बहन के साथ बदसलूकी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद राजेन्द्र थाने में नाना पटवारी और जीतू पटवारी के पिता सहित 7 लोगो के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी के पक्ष में हुए कम मतदान को लेकर भाजपाई बौखला गए है। इसी बौखलाहट में उन्होंने जीतू पटवारी के भाई के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया। मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग लेकर कांग्रेसी डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन देने पहुंचे, डीआईजी मिश्र ने मामले की जाँच सीएसपी अन्नपूर्णा को दिए है।

बीजेपी का आरोप है कि पूरा विवाद फर्जी नाना पटवारी द्वारा करवाए जा रहे फर्जी मतदान को रोकने को लेकर हुआ था। इसका विरोध करने पर ही अंकित परमार पर हमला किया गया है। बीजेपी की मांग पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और अब कांग्रेस की मांग पर मामले की जाँच करवाई जा रही है।