Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के बाद एक और दी बड़ी राहत, किसानों को पेंशन देने के दिए निर्देश

image

Dec 22, 2018

मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के बाद अब उन्हें एक और बड़ी राहत प्रदान की है सरकार ने किसानों को पेंशन देने की घोषणा की है राज्य सरकार 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये बतौर पेंशन देगी सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानों को लाभ मिलेगा हलांकि, इस योजना से सरकारी खजाने पर सालाना 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज किया माफ

इससे पहले प्रदेश में सरकार गठन के 2 घंटे के अंदर ही कांग्रेस की सरकार ने किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया था इसके तहत प्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ किया गया था उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्ता में आने से पहले चुनावी सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था उन्होंने कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर कर्जमाफी कर दी जाएगी इसके साथ ही राहुल गांधी ने किसानों से यह भी कहा था कि उनकी बेहतरी के लिए कांग्रेस की सरकार हर कदम उठाएगी।

कुछ और फैसले भी ले सकती कमलनाथ की सरकार

राहुल गांधी के वादे के अनुसार, राज्य में कमलनाथ की सरकार लगातार किसानों को राहत देने लिए काम कर रही है इस संबंध में मख्यमंत्री कमलनाथ अफसरों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं, ताकि किसानों को जल्द से जल्द अधिक राहत दी जा सके आने वाले दिनों में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कमलनाथ की सरकार कुछ और फैसले भी ले सकती है।