Loading...
अभी-अभी:

जिला पंचायत द्वारा बिलों के भुगतान के बाद भी हो रहा सीसी रोड निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार

image

Oct 25, 2018

दिनेश कुमार भट्ट - ग्रामपंचायत बडेरी बनायी जा रही सीसी रोड में निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार और अनियमितता बरती जा रही है नियमानुसार निर्माणस्थल पर बोर्ड लगा होना चाहिये जिसमें निर्माण एजेंसी, कार्य शुरू होने और पूर्ण होने की तिथि, कुल लागत आदि का जिक्र किया जाता है। निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार का किसी प्रकार का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है निर्माण कार्य में 20 एमएम की गिट्टी के स्थान पर 40 एमएम की गिट्टीयों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं स्टीमेट में सीसी रोड के दोनों और नालियां होनी चाहिये उसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है राजमिस्त्री कामता विष्वकर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान वाइबे्रटर मषीन का इस्तेमाल तक नहीं किया गया है आम नागरिकों ने सीधे सीधे बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच मनीराम कोल और सचिव ओमप्रकाष तिवारी भी इस पूरे खेल में शामिल है तकनीकि अधिकारी किस प्रकार इस गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दिखा रहे है।

निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही भुगतान किया जा रहा है इस पूरे खेल में कितनी सहभागिता है इसे बिलों के भुगतान की तिथियों से देखा जा सकता है लगातार एक के बाद एक दूसरे दिन ही जिला पंचायत से बिलों का भुगतान किया जा रहा है बिल क्रंमाक आदेष नम्बर 1867065/ 15 अक्टूबर 2018 के माध्यम से 336713, 50 रूपये निकाल लिये गये वहीं बिल क्रं, 1870435/16 अक्टूबर 2018 को 23हजार 998 रूपये निकाल लिये।