Loading...
अभी-अभी:

​​​​​​​अशोकनगरः­ यज्ञ समाप्ति के बाद यज्ञशाला में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से ज्यादा फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

image

Jun 6, 2019

मनीष नरवरिया- अशोकनगर जिले के डूंगासरा गांव की पठार पर दो दिन पूर्व सम्पन्न हुये 1212 कुंडीय ब्रह्म यज्ञ की यज्ञशाला में अचानक आग लग गई। इस घटना में यज्ञशाला के करीब 75 फीसदी हिस्से में लगे बांस एवं बल्ली जल कर राख हो गये। अशोकनगर ईसागढ़, शाडोरा एवं गुना से पहुँची करीब आधा दर्जन से ज्यादा फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि यज्ञशाला से लड़की एवं बांस निकालने का काम चल रहा था तभी हवन कुंड के पास लगे दीपक से यह आग लगने की घटना हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम अनुज रोहतगी एवं नईसराय एवं शाडोरा के तहसीलदार मौक़े पर पहुंच गये। गनीमत रही कि इस घटना में घास एवं लकड़ियों के जलने के अलावा कोई बड़ी हानि नहीं हुई।

यज्ञशाला में लगी लकड़ी की बल्ली एवं बांस निकालने के दौरान घटी घटना

बीती 3 तारीख को डूंगासरा में यज्ञ की समाप्ति हुई थी। समापन के बाद यज्ञशाला बनाने वाले राजस्थान के ठेकेदार ने कल से ही यज्ञशाला में लगी लकड़ी की बल्ली एवं बांस निकालने का काम शुरू कर दिया था। करीब 25 फीसदी यज्ञशाला को निकाल लिया गया था। दूसरे दिन सुबह करीब 9 बजे जब यज्ञशाला से सामान निकाला जा रहा था, तभी सुखी घास में अचानक  आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं। देखते ही देखते आग पूरे पंडाल में फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवन समाप्ति के बाद से ही महिलाएं यहां दीपक एवं आगरबत्ती लगा रही थीं। ये आग इन्हीं दीपक से लगी है। यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि राजस्थान के ठेकेदारों ने करीब 40 लाख की लागत का सामान यज्ञशाला के निर्माण में लगाया गया था। इसमें से करीब 75 फीसदी लकड़ी एवं बांस जल गये।