Loading...
अभी-अभी:

भीषण गर्मी के कारण क्षेत्रों में आई पानी की विकराल समस्या, पार्षद ने निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

image

Jun 6, 2019

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर में गर्मी के पारे ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है वहीं भीषण गर्मी के कारण कई क्षेत्रों में पानी की विकराल समस्या सामने आ रही है। वही ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के नगीन नगर क्षेत्र में जहां बीजेपी के पार्षद ने भी निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन कर दिया वही पार्षद ने अधिकारियों पर भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप भी लगाया।

इंदौर में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है जहाँ कई क्षेत्रों में रहने वाले रहवासी देर रात तक पानी को लेकर भटकते हुए नजर आ रहे है वही  क्षेत्र की समस्या को बीजेपी के पार्षद राजेश चौहान ने नगीन नगर पानी की टँकी पर देर रात जमकर धरना प्रदर्शन किया ,वही पार्षद ने इन दौरान जमकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की , पार्षद ने आरोप भी लगाए की जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब ही से निगम के अधिकारी बीजेपी पार्षदो की समस्या का निराकरण नही कर रहे है। वही बीजेपी पार्षद राजेश चौहान का कहना है कि वार्ड क्रमांक पांच में पानी की काफी समस्या है और जहा दो दिन पहले दिन और रात टेंकरो के माध्यम से पानी का सप्लाय होता था वही निगम के अधिकारी हरभजन सिंह ने एकाएक आदेश निकलते हुए शाम छ बजे बाद चलने वाले सभी  टेंकरो को बन्द कर दिया जिसके कारण क्षेत्र के रहवासियो को देर रात पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिस नर्मदा टँकी के बाहर पार्षद धरने पर बैठे है वहा पर निगम का कोई भी अधिकारी मौजूद नही है। जो कर्मचारी मौजूद है उसका भी कहना है कि ऊपर के अधिकारी के आदेश हुए है कि टेंकर बन्द कर दो तो बन्द कर दिए ।

वही पार्षद के धरने पर बैठने की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुची और पार्षद से सुबह हंगमा करने की बात करते हुए धरना समाप्त करने की बात कही , वही पुलिस ने भी निगम के अधिकारियों को फोन पर पानी की समस्या के बारे में जानाकरी दी। इंदौर की कई कालोनियों में पानी की विकराल समस्या बन गई है जिसके कारण कई क्षेत्रों के रहवासियो को देर रात तक पानी के लिए भटकना पड़ रहा है वही जिस क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर पार्षद को धरने पर बैठना पड़ा उस क्षेत्र में पानी की समस्या का अनुमान लगाया जा सकता है।