Dec 23, 2018
सुनील वर्मा : भले ही मध्य प्रदेश के मुखिया कलमनाथ ने अपने विधायकों के मंत्री मंडल का बंटवारा भले ही नही किया हो लेकिन उससे पहले ही विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय नजर आने लगे है।
बता दें कि इसी कड़ी में ग्वालियर में ग्वालियर विधानसभा से विधायक प्रद्धमुन सिंह तोमर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक मुन्नालाल गोयल अस्पतालों के निरीक्षण पर निकल पड़े। जहां उन्होनें स्वास्थ्य विभाग के अमले की जमकर क्लास ले डाली। प्रद्धुमन सिंह हजीरा के सिविल अस्पताल में पहुंचे थे। जहां तोमर ने स्वास्थ विभाग के अमले से यहां तक कह डाला जो बीती सरकार में स्वास्थ सेवाओं का हाल ग्वालियर में रहा है, वह अब नही चलेगा।
इसके साथ ही प्रद्धुमन सिंह ने कहा कि वे इस अस्पताल की सूरत सीरत दोनों ही बदल देगें। बता दें कि प्रद्धुमन सिंह तोमर और मुन्ना लाल गोयल दोनों की राजनीति अस्पतालों के मुद्दे उठाकर चमकी है।