Loading...
अभी-अभी:

भारी विवाद के बाद “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर“ फ़िल्म रिलीज, इंदौर थियटर में हुआ जमकर हंगामा

image

Jan 11, 2019

विकास सिंह सोलंकी - द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फ़िल्म को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है कोर्ट के इस फिल्म पर रोक नहीं लगाने के फैसले के बाद से आज ये फिल्म रिलीज हुई है लेकिन इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच फिल्म देखने को लेकर झड़प हो गई। दरअसल बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता आज सुबह मल्हार मेगा मॉल में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म देखने पहुंचे थे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ढोल नगाड़ों के साथ फ़िल्म देखने पहुंचे और मल्हार मेगा मॉल पहुंचकर वन्दे मातरम का गान किया पहले से ही हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस तैनात थी बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच थिएटर में घुसने को लेकर विवाद हो गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे  पुलिस और कार्य़कर्ताओं के बीच थिएटर के अंदर जाने को लेकर हुज्जत शुरू हो गई।

कार्यकर्ताओं को अंदर दाखिल होने से रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा विवाद बढ़ते ही नारेबाजी शुरू हो गई इससे पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पूरी फौज गाजे-बाजे के साथ थिएटर पहुंचीं थी पुलिस की माने तो कार्यकर्ता बिना टिकिट के थियटर में घुस रहे थे रोकने पर हंगामा करने लगे जिसके बाद पुलिस ने हल्का फुल्का बल प्रयोग कर स्थति को अपने काबू में लिया।