Loading...
अभी-अभी:

28 वर्षों के इंतजार के बाद अन्ततः लोकार्पित हुआ त्योंथर का उप केंद्रीय जेल

image

Sep 4, 2018

अरविंद तिवारी : लम्बी प्रतीक्षा के बाद अन्ततः त्योंथर केंद्रीय उप जेल सोमवार 3 सितम्बर को लोकार्पित हो गया, भोपाल केंद्रीय जेल से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ई लोकार्पण के जरिये इस कारागार को लोकार्पित कर त्योंथर के विकास में एक और कड़ी जोड़ी वहीँ स्थानीय स्तर पर  मौके से मुख्य अतिथि विधायक श्री रमाकांत तिवारी ने पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष त्योंथर ब्रम्ह नारायण शर्मा व केंद्रीय जेल अधीक्षक रीवा अनिल कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में फीता काटकर उक्त जेल का शुभारम्भ  किया।

अतिथि विधायक तिवारी ने कहे से शब्द
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री तिवारी जी ने कहा की जेल सिर्फ दो तरह के लोगो को ही जाना पड़ता एक तो सभी प्रकार के अपराधियों को और दूसरे अपराधों एवम अन्याय का विरोध करने वाले को इस कड़ी में सभी प्रकार के वन्दी जनो व उनसे मिलने के इक्षुक परिजनों  की सुविधा के लिहाज से इस जेल का शुभारंभ क्षेत्र के लिए एक अनुपम सौगात है।

इसके पूर्व अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्म नारायण शर्मा जिन्होंने उपरोक्त जेल को प्रारम्भ कराने के लिए अपनी टीम के साथ आये दिन न केवल धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन और पत्राचार के जरिये आवाज बुलंद करते रहे बल्कि लम्बे समय तक काबिले तारीफ संघर्ष का सफर तय किया है अपने विचार रखते हुए जेल से क्षेत्रीय कैदियों उनके परिजनों को मिलने वाली सुबिधाओं के बारे में बताया साथ ही जेल को चालू कराने हेतु किये गए संघर्ष के साथियों को धन्यवाद दिया एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ,सांसद जनार्दन मिश्र ,विधायक पण्डित रमाकांत तिवारी एवम विभागीय अधिकारियों  के प्रति आभार व कृतज्ञता ज्ञापित किया। 

जेल अधीक्षक ने जेल शुरू न होने के कारणों से कराया अवगत
उक्त अवसर पर केंद्रीय जेल रीवा के अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने जेल शुरु होने में हुए बिलम्ब के बारे में बताया की जेल से लगा हुआ पहाड़ एवं पानी की अनुपलब्धता इन्ही दो प्रमुख समस्याओं के चलते इस जेल को शुरू कराने में अत्यधिक समय लगा। मौजूदा समय में जेल के अंदर विद्यमान असुविधाओं विशेष कर पानी की तरफ अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ लोकार्पण अवसर की त्योंथर वासियो को बधाई दी।

28 वर्षो के लंबे अंतराल के इतंजार के बाद जेल हुई चालू
काबिले गौर है की त्योंथर केंद्रीय उप जेल का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री कुँवर अर्जुन सिंह ने सन 1988 में किया था जो 30 जून 1990 को लगभग 58 लाख की लागत से बनकर तैयार तो हो गयी थी किन्तु विभिन्न कारणों की वजह से इसे चालू होने में 28 वर्षो के लंबे अंतराल का इंतजार करना पड़ा।

मप्र की पहली कारागार है जिसमे इंटरकॉम रिकॉर्डर संलग्न है।
जेल सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी मुताबिक त्योंथर केंद्रीय उप जेल पूरी तरह आधुनिक एवम नवीन तकनीक से निर्मित की जाने वाली मप्र की पहली ऐसी कारागार है जिसमे इंटरकॉम रिकॉर्डर संलग्न है इससे मुलाकात के दौरान कैदियों व मिलाई करने वाले परिजनों के बीच होने वाली बातें पूरी तरह से रिकार्ड व सुरक्षितरहेगी तथा इस जेल मेंलोग सीधे तौर पर कैदियों से न मिल पाएंगे और न ही सामग्रियों का आदान प्रदान हो सकेगा बल्कि इंटरकॉम सुबिधा के जरिये पारदर्शी ग्लास के आर पार रहते हुए टेलीफोनिक  बात एवम मुलाकात होगी  हालांकि अभी जेल के अंदर पेयजल, शौचालय, का अभाव बरकरार है साथ ही बन्दीगृह की कुछ दीवारों में भी दरार स्पष्ट दिखाई दे रहीं हैं जिन  लम्बित समश्याओं का सुधार आवश्यक  है

विधायक को दिया ज्ञापन
इसी मौके पर त्योंथर नगर के समाज सेवियों व ब्यापारियों ने 100 विस्तरों की अस्पताल एवम टमस नदी पर झूला पुल के शीघ्र निर्माण हेतु विधायक रमाकांत तिवारी को ज्ञापन देकर अपनी मांगों की यादें ताजा की।