Loading...
अभी-अभी:

वायु प्रदूषण को मापने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड लगाएगा एयर क्वालिटी मॉनिटर स्टेशन

image

Jan 24, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में रहने वाले लोगों को अब हवा में प्रदूषण के स्तर को जानना आसान हो जाएगा, वायु प्रदूषण को मापने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने चार जगह एयर क्वालिटी मॉनिटर स्टेशन लगाने की कार्य योजना बनाई है जिस पर काम भी शुरू हो गया है और जल्द ही शहरवासियों को उनके इलाकों में हवा की क्या स्थिति है इन सब बातों की जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी।

दरअसल अभी तक शहर के लोगों को वायु प्रदूषण से संबंधित कोई भी जानकारी सार्वजनिक तौर पर नहीं मिल पा रही थी जिससे लोगों को पता ही नहीं रहता था कि वे जिन इलाकों में रहते हैं वहां की हवा कितनी शुद्ध है और कितनी विषैली है। लेकिन अब शहर में दिल्ली की तर्ज पर चार जगहों पर एयर क्वालिटी मॉनिटर स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं जिन्हें प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर निगम संचालित करेंगे जिनसे शहर के अलग-अलग इलाकों में वायु में प्रदूषण के स्तर को मापा जाएगा और इन्हें स्मार्ट सिटी के तहत शहर में जगह जगह लगाई गई एलइडी स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाएगा जिससे लोग जान सकेंगे कि किन कारणों से उनके क्षेत्र की हवा खराब है।