Loading...
अभी-अभी:

अशोक नगरः मरीजों की सुविधाओं के लिए अलर्ट हुआ अस्पताल प्रबंधन

image

Aug 12, 2019

राजेश दुबे- मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अशोकनगर जिला अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। अस्पताल प्रबंधन मरीजों की सुविधाओं के लिए एक से बढ़कर कदम उठा रहा है। मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार न करना पड़े, इसके लिए जिला अस्पताल की ओर से सराहनीय पहल की गई है।

जिला अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए एक नई पहल की शुरूआत की है। जिला अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर से मिलने के लिए अब कई घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रबंधन द्वारा मरीजों को टोकन व्यवस्था शुरू की गई है और डिस्प्ले पर नंबर आने पर ही मरीज डॉक्टर से मिल सकेगा। जिला अस्पताल में साउंड भी लगवाए गए हैं। जिसके माध्यम से मरीजों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा सकेंगे।

टोकन के आधार पर मरीज आसानी से मिल सकेंगे डॉक्टर से

जिला अस्पताल में मरीजों को डॉक्टरों से पूछताछ करने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता था। इसके अलावा मरीजों को डॉक्टर से मिलने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहकर घंटों इंतजार करना पड़ता था। मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को टोकन नंबर की व्यवस्था की गई है। जिसमें मरीजों को सबसे पहले आकर टोकन लेना पड़ेगा। टोकन पर डॉक्टर से मिलने के लिए नंबर भी अंकित होगा। इसके बाद ओपीडी के बाहर एक डिस्प्ले लगाई गई है। जिसमें नंबर आने के बाद मरीज सीधे डॉक्टर से मिल सकेंगे। जिसके कारण मरीजों को डॉक्टर से मिलने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।