Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः बेटों से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने वृद्धाश्राम भेजने की गुजारिश

image

Jul 10, 2019

अज़हर शेख- 90 साल के बुजुर्ग आये जनसुनवाई में, 3 पीढ़ी देखने के बाद भी अब बुजुर्ग पिता का कहना है कि मुझे वृद्धा आश्रम भेज दो। बेटियां बेटों से कम नहीं और बिल्कुल यह साबित होता है। उन बुजुर्ग माता-पिता का दुख देखकर जब पिता पूरी उम्र अपने उस बच्चे के लिए सब कुछ करता है और शादी होने के बाद उसका बेटा उसे इतना दुख देता है कि बुजुर्ग माता-पिता को वृद्ध आश्रम जाने पर मजबूर होना पड़ता है। इंदौर जनसुनवाई में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें पिता को उसकी तीन बेटियां एसएसपी के पास लेकर आई, जहां पर एसएसपी ने साफ शब्दों में यह बात कही कि बेटियां कम-से-कम संभाल तो रही हैं बेटे का मोह क्यों कर रहे हो। बेटों ने तो तुम्हें घर से भी निकाल दिया, बेटियों के साथ ही रहो।

बेटियों के साथ रहने की अधिकारियों ने दी सलाह

जनसुनवाई में एक बुजुर्ग दंपत्ति और उनके साथ उनकी तीन बेटियां भी आई। एसएसपी मैडम के सामने बैठे बुजुर्ग दंपत्ति केवल पुलिस से यह गुहार लगा रहे कि उन्हें अब वृद्धाश्रम में भेज दिया जाए, बेटे दुख देते हैं। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि यदि बेटे दुख देते हैं, तो बेटियों के पास रहो, दोनों ही तुम्हारी संतान हैं, लड़का और लड़की में फर्क नहीं करना चाहिए। अधिकारियों ने उन्हें समझाते हुए कहा कि वृद्धाश्रम में ना जाए, अपनी बेटियों के साथ ही रहे। वह जमाना गया, जब बेटियों के घर रुका नहीं जाता था। मानपुर में रहने वाले परशुराम जो कि 90 वर्ष के हैं, वह अपनी गुहार लगाने एसएसपी के पास पहुंचे। उनकी शिकायत पर फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।