Loading...
अभी-अभी:

रतलामः विद्यार्थियों को ना तो शिक्षक मिले और ना ही किताबें, आक्रोशित विद्यार्थियों ने स्कूल में कर दी तालाबंदी

image

Oct 4, 2019

अमित निगम - रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए न तो किताबें मिल रही है और ना शिक्षक। उनकी त्रैमासिक परीक्षा भी हो गई। अब उनका भविष्य कैसे सुधरेगा। आखिरकार परेशान विद्यार्थियों ने गुरुवार को विद्यालय की तालाबंदी कर दी। जब जवाबदार वहां पहुंचे और व्यवस्था का आश्वासन दिया तो स्कूल के ताले खोले गए। जानकारी के अनुसार जनपद क्षेत्र के ग्राम कलसिया के हायर सेकंडरी स्कूल में 228 विद्यार्थियों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है। यहां न तो उन्हें पढ़ाने वाला है और ना ही कोई किताबें उपलब्ध हुई है। परेशान विद्यार्थियों ने गुरुवार को स्कूल की तालाबंदी कर दी और विद्यालय के बाहर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।

एसडीएम, प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सरपंच के साथ कांग्रेसी नेता भी पहुंचे

मौके पर सरपंच नेपाल सिंह, कांग्रेस नेता उल्फत सिंह परिहार पहुंचे। उन्होंने एसडीएम और शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी। उसके बाद एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी, प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विवेक नगर संकुल प्राचार्य फिरोज खान पहुंच गए। सबने विद्यार्थियों की समस्या सुनी और उनको शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। एसडीएम सोलंकी को उपस्थित छात्रों ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद ना तो विषय वार शिक्षक हैं और ना ही किताबें आई हैं। हमारी त्रैमासिक परीक्षा हो गई है। प्रभारी प्राचार्य रमेश चंद्र यादव का स्थानांतरण हो गया है और यहां से रिलीव भी हो गए। जानकारी के अनुसार उन्होंने भी चार्ज नहीं दिया। एक शिक्षक आनंद निगम है मगर वे पढ़ाते नहीं है और बगीचे में घूमते रहते हैं। कहते हैं कि हमारा दिमाग ठीक नहीं। उन्होंने तत्काल उक्त शिक्षक को हटाने की बात कही। अन्य शिक्षक की व्यवस्था तथा किताबें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिये जाने के बाद विद्यार्थी माने और स्कूल में बैठ गए। जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पूरे जिले में ही शिक्षकों की कमी है। विद्यार्थियों को किताबें क्यों नहीं मिली, इसकी जांच करवा कर उन्हें किताबें उपलब्ध करवाते हैं। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।