Loading...
अभी-अभी:

इंदौर नगर निगम ने चलाई मुहिम, बैनर पोस्टर हटाकर स्वच्छता का दिया संदेश

image

Oct 4, 2019

दीपिका अग्रवाल : भले ही इंदौर नगर निगम की परिषद बैठक में पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर शहर में बैनर पोस्टर नहीं लगाने का संकल्प लिया हो लेकिन जनप्रतिनिधियों या उनके करीबियों द्वारा बैनर पोस्टर नहीं लगाने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।दरअसल इंदौर में बैनर पोस्टर लगाकर दिखावे को कार्यकर्ताओं ने परम्परा बना लिया है। वहीं निगम ने मुहीम चला कर शहर से बैनर पोस्टर हटाने की कवायद शुरू कर दी है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर एक बार फिर नंबर वन के खिताब को पाकर स्वच्छता का चौका मार सके।

बैनर और पोस्टर से पटा इंदौर
फिलहाल शहर, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के बैनर और पोस्टर से पटा पड़ा है। अलग-अलग टीम बनाकर शहर को बदरंग करने वाले बैनर पोस्टर को हटाया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि त्यौहारों के समय नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर पोस्टर बड़ी संख्या में लगाए जाते हैं, जिसे निगम हटा रहा है। वहीं शहर की महापौर मालिनी गौड़ का कहना है कि अभी भले ही शहर में बैनर पोस्टर लगे हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब शहर को बदरंग करने वाले बैनर पोस्टरों से शहर को मुक्ति मिलेगी।

इंदौर के लिए कुछ भी असंभव नहीं
महापौर का कहना है कि इंदौर शहर के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। इंदौर के ही लोगों ने स्वच्छता में अव्वल आने की बात मन में ठानी थी और इंदौर स्वच्छता में हैट्रिक लगा चुका है। यदि जनप्रतिनिधियों ने कोई संकल्प सर्व सहमति से पारित किया है तो उसका पालन जरूर होगा।