Loading...
अभी-अभी:

नीमच में 56 वर्षों से चल रही अनवरत रामधुन का वार्षिक उत्सव संपन्न

image

Sep 15, 2018

नीमच : जिले के जीरन में लगभग 5 दशक से अनवरत चल रही प्रातः कालीन रामधुन प्रभात फेरी का 57 वां वार्षिक उत्सव नगर भव्य उत्साह के साथ मनाया गया। वर्षो पुरानी इस परंपरा के तहत नगर के धर्मालुजन प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से रामधुन के साथ नगर के मंदिर मन्दिर जाकर शीश नवाते है। 

यह परंपरा पिछले 56 वर्षों से अनवरत जारी है जिसमे भारी बारिश हो या कड़कड़ाती ठंड भक्तो के उत्साह को कोई रोक नही पाता है। बीते दिवस रामधुन की प्रभातफेरी का 57वां वार्षिक उत्सव शीतलामाता मन्दिर समिति द्वारा मनाया गया। जिसमें नगर के प्रमुख मार्गों से विशाल शोभायात्रा निकाली गई और पूरे नगर के लगभग 15 हजार से अधिक भक्तो का विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ।