Loading...
अभी-अभी:

स्कूली बच्चो व आम जनता को सेना के जवानों ने प्रदर्शनी लगाकर दी हथियारों की जानकारी

image

Aug 13, 2018

तुषार कंछल - एक और जहां देश में सेना और सेना की कार्यशैली पर लोग  लगातार सवाल खड़े करते  हैं वही सेना आम जनता को जागरुक करने के लिए लगातार दिन पर दिन कई नए कार्यक्रम करती है 15 अगस्त के चलते महू में सेना के द्वारा  गेरिसियन ग्राउंड पर हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है महू जो की सैन्य छावनी क्षेत्र यहां पर सेना द्वारा लगातार आम जनता को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम किए जाते हैं इसी के चलते  सेना के द्वारा क्षेत्र के गेरिसियन ग्राउंड पर हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे 50 तरीके के हथियारो को दिखाया गया।

दिखाये गये कई तरह के हथियार

जिसमे रोबट आम, यह छोड़े गए बम को दूसरे सुरछित स्थान पर ले जाने के काम आता है वेपन्स माउंटेन-  यह दुश्मनो के बीच मे जाता है इसमें 4 कैमरे लगे होते है जो छुपे दुश्मनो की जानकारी देते है, तोप इंडीयन फील्ड गन, मशीन गन, रॉकेट लांचर, एलएमजी के साथ कई तरह के हथियार शामिल थे।

टैंकों के बारे में दी गई जानकारी       

इस प्रदर्शनी में खास बात यह थी कि सेना के इस्तेमाल में आने वाला टैंक जो लड़ाई के दौरान खराब रास्तो में नही जा सकता जिसे टैंक में स्मोक प्रेशर बना कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है इस टैंक में प्रेशर बनाने में 10 मिनिट में 70 लीटर डीजल का इस्तेमाल होता है और लड़ाई के दौरान सामने वाली दुश्मनों को टैंक के पीछे अपने जवानों की टुकड़ी ना दिखाई दे टैंक के पीछे पूरा धुंआ-धुंआ हो जाता है इससे जवानों को सपोट मिलता है वे सामने वाले को कुछ दिखाई नही देता। 

लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी

सेना के जवानों द्वारा बताया गया  इस कार्यक्रम का आयोजन जनता को जागरुक करने के लिए और सेना की कार्यशैली को बताने के लिए किया गया है सेना की महू बिन द्वारा समय समय पर हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाती है और सेना के प्रति लोगों को जागरुक करना है।