Loading...
अभी-अभी:

ईवीएम मशीन को 30 मिनट मे हैक करने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

image

Dec 7, 2018

विनोद शर्मा - ईवीएम मशीन को 30 मिनट मे हेक करने के नाम पर ठगी करने के आरोप मे गिरफ्तार आरोपी नीरज राठौर के कई और कारनामे सामने आ रहे है आरोपी को बुधवार को कांग्रेस से भिण्ड प्रत्याशी रमेश दुबे ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था नीरज राठौर के पुलिस हिरासत मे आने की जैसे ही खबर लोगो के सामने आई तो अन्य लोग भी पुलिस के पास पहुंचने लगे है जिसमे एक काशीराम देहलवार भी शामिल है काशीराम देहलवार जिला कांग्रेस कमेटी मे उपाध्यक्ष है साथ ही सेवादल के प्रभारी है।

काशीराम का कहना है कि उन्होने भी ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस से चुनाव टिकिट मांगा था इस दौरान उनके पास नीरज का फोन आया कि वह राहुल गांधी टीम मे शामिल है और सर्वे कर रहा है कि कौन कौन दावेदार है जो जिताऊ है और उन्हे टिकिट दिया जा सकता है आरोपी ने कहा कि अगर उसे पैसे दे दिए जाए तो वो उनकी दावेदारी अच्छी तरह से रख देगा और उन्हे टिकिट मिल जाएगा जिसपर काशीराम देहलवार ने 10 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दे दिए।

लेकिन जब उनका टिकिट फायनल नही हुआ तो उन्होने नीरज से पैसे वापस मांगे लेकिन उसने पैसे नही दिए जब आरोपी पुलिस के कब्जे मे आ गया तो वह भी थाने पहुंच गए।पुलिस का मानना है कि काशीराम जैसे कई और नेता हो सकते है जिनको भी इसने चूना लगाया हो उसकी भी आरोपी से पूछताछ चल रही है।