Loading...
अभी-अभी:

सिहोरः 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोप में पुत्र का साला गिरफ्तार

image

Aug 2, 2019

संतोष बोध- इछावर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरखाल में अमर सिह मालवीय की हत्या की शंका में पुत्र का साला आष्टा से गिरफ्तार। इछावर थानांतर्गत ग्राम उमरखाल में बुधवार की रात को मृतक अमर सिंह उम्र 70 की हत्या की शंका के मामले में मृतक के पुत्र पप्पू के साले को आष्टा से गिरफ्तार कर लिया गया। साले बहनोई में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। उसके साले भीम सिंह मालवीय जो आष्टा तहसील के खेड़ापुरा रसूलपुर का रहने वाला था, जो पिछले लगभग आठ दस रोज से अपने जीजा के साथ ग्राम उमरखाल में ही रहकर इछावर के बांग्ला रोड पर जीजा साले दोनों मजदूरी का कार्य करते थे।

जिसने पनाह दी, उसी को उतारा मौत के घाट

पप्पू ने बताया कि बुधवार की शाम को मेरा साला भीमा और मैं दोनों में लड़ाई हो गयी। तभी मैंने उसे अपने घर से जाने को कहा। तभी मेरे पिता जी ने कहा की इतनी रात हो गई है। रात में कैसे जायेगा और पिता जी ने रात करीब 10 बजे उसे उनके पास ही एक दूसरी पलंग पर बिस्तर कर सुला लिया। मैं अपने घर पिता जी के मकान से 100 फीट दूरी पर जाकर सो गया। जब सुबह मेरी बेटी भावना 7.30 बजे के लगभग चाय लेकर मकान में पहुंची और उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई नहीं बोला। फिर वह मकान के पिछले दरवाजे से अपने दादा को चाय देने पहुंची। तभी अपने दादा अमर सिहं को पलंग पर खून से लथपथ देखकर उसके होश उड़ गए और वह दौड़ी-दौड़ी अपने पिता पप्पू और अपनी माँ को बुलाकर ले लाई। बताया जाता है कि पप्पू और उसकी पत्नी ने जब यह मंजर देखा तो वह भी हक्काबक्का रह गये।

आरोपी भीकम सिंह घटना के बाद से ही था फरार

पप्पू ने बताया कि मेरा साला भीकम सिंह घटना के बाद से ही फरार है। फिर घटना की सूचना इछावर पुलिस को दी गई। लगभग 8.30 बजे इछावर पुलिस घटना स्थाल पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को इछावर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद इछावर थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ आष्टा के गांव रसूलपुरा के लिए रवाना हुए और आरोपी को धर दबोचा। हालांकि आरोपी से इछावर पुलिस पूछताछ कर हत्या का कारण जानने की कोशिश कर रही है।