Loading...
अभी-अभी:

नकली खाद्य सामग्री को लेकर सतर्क हुई सरकार, जगह जगह हो रही छापामार कार्रवाई

image

Aug 2, 2019

बलवंत भट्ट : इन दिनों मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थ को लेकर जारी खाद्य विभाग की कार्यवाही का डंडा मन्दसौर में भी चला है। यहां दो दिन से लगातार चल रही कार्यवाही के बाद मन्दसौर के सीतामऊ में तहसीलदार और खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जहां से बड़ी मात्रा में नकली और खराब मावा जप्त कर नष्ट किया गया है। 

खादय सामग्री को लेकर सतर्क सरकार
नकली खाद्य सामग्री को लेकर सतर्क हुई सरकार के कारिंदे लगातार छापामार कार्यवाही कर रहे है। मन्दसौर के सीतामऊ में भी तहसीलदार और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्यवाही की है। जिसमे बद्रीलाल मेहता के प्रतिष्ठान नेहा स्वीट्स से 15 क्विंटल से अधिक मावा जप्त किया है। और इसमें 3 से 4 माह के सड़े हुए 6 क्विंटल मावे को विभाग ने नष्ट किया है। इस पूरी कार्यवाही के बाद में बाकी बचे मावे के सेम्पल लेकर बिना लाइसेंस के चल रहे उस कोल्ड स्टोरेज को भी सील कर दिया गया है। एडीएम की माने तो जिस मावे के सेम्पल लिए गए है अगर वह खाने योग्य नहीं पाया जाता है तो व्यापारी पर 3 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। 

अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
वैसे देखा जाए तो यह मन्दसौर जिले की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही है। किन्तु त्यौहार रहते जागा खाद्य विभाग अगर सालभर इस प्रकार से सतर्कता बरतता है तो जो दुकानदा मुनाफे के लिए लोगो की जान दांव पर लगा रहे है। उन पर अंकुश लग पायेगा। साथ ही कार्यवाही लगातार चलने से व्यापारियों के मन मे भय भी बना रहेगा।