Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः 40 किलो चांदी ले जाते हुये दो सराफा व्यापारियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा

image

May 1, 2019

फतेह सिंह ठाकुर- जबलपुर रेल पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब रेलवे स्टेशन नम्बर 06 में चांदी से भरे दो बैग ले जाते हुए दो व्यापारियों को पकड़ा गया। दरअसल जबलपुर के सराफा व्यापारी योगेश और गणेश प्रजापति ग्वालियर से 40 किलो चांदी लेकर जबलपुर पहुंचे। जैसे ही वे लोग स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन से बैग लेकर नीचे उतरे, वैसे ही रेलवे पुलिस की नजर उन पर पड़ गई, क्योंकि बैग के भारी होने के चलते योगेश और गणेश बैग को संभाल नहीं पा रहे थे।

सराफा बाजार के अन्य व्यापारी हुए नाराज

जब रेलवे पुलिस कर्मियों ने बैग की तलाशी ली तो उसमें चांदी के जेवर भरे हुए थे। यह देख कर दोनों व्यापारियों को रेलवे पुलिस थाने लेकर पहुंची। जब दोनों से चांदी के जेवर संबंधी कागजात मांगे गए तो दोनों व्यापारियों ने 36 किलो चांदी के कागजात दिखाए लेकिन जब रेलवे पुलिस ने चांदी के जेवरों का वजन कराया तो वह 36 की जगह 40 किलो के निकले, जिसे तत्काल रेलवे पुलिस ने जब्त कर एसएसटी टीम के साथ आईटी विभाग को सूचना दे दी। जिसकी जांच में दोनों टीम जुट गई है। वहीं सराफा व्यापारियों के पकड़े जाने से सराफा बाजार के अन्य व्यापारी नाराज हो गए और कई लोग थाना जीआरपी पहुंच कर रेलवे पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की शिकायत रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों से करने की बात कही है।