Loading...
अभी-अभी:

अखिलेश और मायावती के गठबंधन, जहर का गठबंधन है – उमा भारती

image

May 1, 2019

सुरेश नागर- तलेल में आम सभा करने आई उमा भारती ने विपक्ष महा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उमा भारती ने किया अखिलेश और मायावती के गठबंधन पर वार कहा, यह तो जहर का गठबंधन है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कहते हैं कि वह सरकार बनाएंगे, परंतु उन लोगों में मायावती कितनी सीटें लड़ रही हैं। अखिलेश कितनी सीटें लड़ रहे हैं और कांग्रेस कितनी सीटों पर जीतेगी। सरकार कौन बनाएगा। इनको खुद को पता है कि हमारी सरकार नहीं बनने वाली। वहीं इनको यह भी पता था कि विधानसभा चुनाव में इनकी सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए इन्होंने कर्ज माफी की बात कही, इसलिए इन्होंने सोचा होगा कि कोई भी बात कह दो, सरकार तो आने वाली नहीं है, वहीं हमारी कुछ कमियां रह गई थी, जिसके कारण हम पीछे रह गए। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ऐसी है कि किसी लड़की की शादी होने वाली हो और वह पास वाले गांव के लड़के के साथ भाग जाए और किसी और को लड़की की जगह शादी करवा दी जाए, ऐसे ही है इनकी सरकार।

मीडिया में आने के लिए दिखाया भाई-बहन का प्यार

उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की कुंडली में ही लिखा है कि यह सरकार जल्द बाल्यावस्था में ही खत्म हो जाएगी और इन्हीं के लोग इनकी सरकार को गिरायेगें। वहीं उन्होंने मीडिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि मीडिया वाले हमारी तो किसी भी बात को मजाक बना देते। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के एयरपोर्ट पर मिलने पर कहा कि मीडिया वालों ने बताया कि ऐसा है भाई-बहन का प्यार।  हमारे भारत देश में गुलामी का राज खत्म हो गया हो, परंतु आज भी मीडिया के कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी मानसिकता गुलामी से नहीं हट पाई है। वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि भाई-बहन का प्यार एयरपोर्ट पर ही दिखाना था, वो इसलिए ताकि मीडिया में हाईलाइट हो सके। वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह पर वार करते हुए कहा कि हमारे दादा भाई मध्य प्रदेश के 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे और उनका ही क्षेत्र है, फिर भी राजगढ़ जिला अति पिछड़े जिलों में आता था, मगर शिवराज सिंह चौहान ने ही इसका उत्थान किया है।

मोदी ने नहीं बताई अपनी जाति

वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबसे पहले अपनी जाति नहीं बताई थी, बल्कि मायावती ने मैनपुरी में सबसे पहले प्रधानमंत्री को अति पिछड़ा वर्ग के बताए थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री की जाति पर बातें शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री ने तो हमेशा सबको साथ लेकर चलना सीखा है और हमेशा गरीबों का साथ दिया है, चाहे वह किसी भी जाति का हो। वहीं उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल इतना अच्छा है कि किसी को अपने पिता या पति के द्वारा सोर्स लगा कर मंत्री नहीं बनाया गया। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है निर्मला सीतारमण, जो देश की रक्षा मंत्री है, उनको खुद को नहीं पता था कि वह देश की कभी रक्षा मंत्री बन जायेंगी, परंतु यह सब मुमकिन हो पाया नरेंद्र मोदी की वजह से।