Loading...
अभी-अभी:

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा एवं उषा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में पैदल प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट को दिया ज्ञापन

image

Jan 10, 2019

इलयास खान - रायसेन में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचकर रायसेन कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में कहा था कि आशा ऊषा कार्यकर्ताओं को नियमित करेंगे। तो हम कांग्रेस सरकार को याद दिला रहे हैं कि अपने वचन को पूरा करें और हमारी नियमितीकरण को जल्द करें।

हड़ताल जारी

वहीं उन्होंने अपनी मांगों में कहां है कि आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं को हर माह वेतन दिया जाए एवं प्रोत्साहन राशि के खाते में जमा की जाती है उसका विवरण दिया जाए तथा उनको उपचार की किट में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जाए, एवं आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं को निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए। वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर हमारी मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया तो हमारी यह हड़ताल जारी रहेगी और हम सभी हड़ताल जारी रखेंगे।