Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौलीः पत्रकार पर हमला, नकाबपोशों ने पत्रकार को अगवा कर रखा कैद में

image

Dec 2, 2019

नवीन मिश्रा - जमीनी विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चलाना एक व्यक्ति को मंहगा पड़ गया। खबर से बौखलाये आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने खबरनबीस के ऊपर हमला कर, उन्हें बोलेरो में बैठाकर कमरे में कैद कर लिया। गनीमत रही कि अगवा करने के दौरान एक बदमाश सदस्य को गांव के लोगों ने ही पकड़ लिया। जिस वजह पूरे मामले का पर्दाफास हो गया, लेकिन सरई पुलिस ने पकडे गए आरोपी के बयान के आधार पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। थाना प्रभारी इस मामले को हल्के में लेते हुए एफआईआर तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा, बल्कि उल्टा पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अब पत्रकार ने एडिशनल एसपी प्रदीप सेन्डे से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

भाभी से लिपटवा कर बनाये विडियो

पत्रकार मुन्ना सरकार गुप्ता के पास कल देर रात लालबाबु उर्फ कैलाश अग्रहरि पुरैल, हीरो एजेंसी मालिक अपने नकाबपोश 7,8 गुर्गो के साथ पहुंचा। जहां पत्रकार प्राथमिक शाला गन्नई के पास दोस्तों के साथ बैठा था, अचानक सफेद कलर की बोलेरो से नकाबपोश किडनैपरों ने पत्रकार का मोबाइल लूट कर, चेहरा बांध कर, पुरैल घर ले गये। इस दौरान अज्ञात दो नकाबपोशों ने पत्रकार का मनचाहा विडियो बनाया। जहां बदमाशों ने पत्रकार को उसकी भाभी से लिपटवा कर विडियो भी बनवाया।

पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया

पत्रकार को बंधक बनाकर महिला के साथ वीडियो बनाया और किडनैपरों ने शर्त रखते हुए कहा कि पत्रकार हो, खबर चलाते हो, जान से मार दूंगा, 376 लगवा दूंगा। तुम्हारा चाचा मेरे
ऊपर केस किया है। समझौता करा दो। हालांकि इस पूरे मामले में सरई पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिसको देखकर पीड़ित सिंगरौली एसपी ऑफिस पहुंचा जहां एडिशनल एसपी प्रदीप शिंदे से मिलकर अपनी पूरी आपबीती सुनाई। हालांकि इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि हर बिंदुओं पर हम जांच कराएंगे। अगर पत्रकार पर हमला हुआ है तो आरोपी जो भी हो बख्शे नहीं जाएंगे। देखना अब यह होगा कि पीड़ित पत्रकार को सही न्याय मिल पाता है या नहीं।