Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में 16 दिसंबर से शुरू होगा तानसेन समारोह, कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

image

Dec 2, 2019

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग का प्रतिष्ठापूर्ण तानसेन समारोह का आयोजन 16 दिसम्बर से ग्वालियर में शुरु होगा। कार्यक्रम को लेकर आज ग्वालियर के मोतीमहल सभागार में आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने की। बैठक में तय किया गया कि आयोजन को गरिमामयी तरीके से किया जाएगा इसके लिए जो भी तैयारियां हैं उनको पूरी कर लिया जाए।

इसके साथ साथ यह भी तय किया गया कि आयोजन स्थल पर अधिक से अधिक श्रोता और संगीत प्रेमी पहुंच सके इसके लिए शहर के तीन इलाको से मुफ्त में बसों का संचालन होगा जो लोगों को लाने ले जाने का काम करेंगी। इसके साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों का भारतीय संस्क़ति के तहत स्वागत किया जाए।इस दौरान यह भी तय किया गया कि इस बार एक सभा महाराज बाडा इलाके मे स्थित टाउन हॉल में की जाए। दरअसल में तानसेन समारोह तीन दिन का होता है जिसमें कई कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाती है। दो दिन की सभा तो तानसेन समाधी स्थल हजीरा पर की जाती है जबकी एक दिन का आयोजन तानसेन की जन्म स्थली वेहट में की जाती है।