Loading...

इंदौरः कारों को ऑनलाइन अटैच कर दूसरे प्रदेशों में बेचने वाला ठग गिरफ्तार  

image

Aug 2, 2019

अज़हर शेख- इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से फोर व्हीलर कार को अनुबंध के माध्यम से अन्य कंपनियों में अटैच करा कर, आम जनता को फायदा देने की बात करता था। फिर उन्हीं कारों को अन्य प्रदेशों में जाकर बेच देता था। पुलिस ने अब तक जांच में 35 कारों को इसी तरह ऑनलाइन अटैच कर दूसरे प्रदेशों में बेचने की जानकारी निकाली है।

आरोपी बीएससी करने के बाद लोगों को ठगने के काम में जुट गया

दरअसल इंदौर के रहने वाले शोएब ने 2014 में डीएवीवी से बीएससी की थी। उसके बाद वह ऑटोमोबाइल्स कंपनी पर काम करने लगा था। उसके बाद कई बार उसने गैरेज पर भी काम किया और यहां पर उसने फोर व्हीलर कार को बेचने और खरीदने का काम सीखा। काम करते हुए उसने ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर अपना अकाउंट बनाया और यहां पर वह लोगों को उनकी कार के माध्यम से अच्छा बेनिफिट दिलवाने की बात करता था। उनकी कार कंपनियों में अटैच करने के नाम पर कॉन्ट्रेक्ट साइन करवा लेता था, लेकिन जब लोगों को एक समय के बाद पैसा नहीं मिला तो वे उसके विरुद्ध लीगल कार्रवाई की बात करने लगे। जब लोग इस तरह की बात करते तो वह उनकी कार दूसरे प्रदेशों में जाकर बेच देता था और वहां से रफूचक्कर हो जाता था।

आरोपी शौक और भोग-विलासिता जीवन जीने के लिए करता था यह काम

पुलिस को उसे अब तक इसलिए भी नहीं पकड़ पा रही थी, क्योंकि यह आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलता था। पूछताछ में आरोपी शोएब ने कबूल किया है कि वह इस प्रकार से अवैध काम कर रहा था। यह काम करने के पीछे उसने अपने शौक और भोग विलासिता जीवन जीने के लिए इस प्रकार से लोगों को ठगता था। पुलिस की जानकारी में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश व अन्य जिलों में भी उसने इस प्रकार की वारदात की है। पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि इसने कार कहां-कहां बेची, किन लोगों के माध्यम से बेची और इसके अलावा और ऐसे कौन से लोग हैं जिन्हें इसने बेवकूफ बनाया है। आरोपी पहले भी इसी तरह के फ्राड में जेल की सजा काट चुका है।