Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर और योजना का शुभारंभ

image

Sep 23, 2019

इलयास खान - मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर और योजना का शुभारंभ, महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों को अच्छे अस्पतालों में इलाज मिलेगा

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य निरामयम योजना का रायसेन जिला अस्पताल में आज शुभारंभ किया। इस योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए एवं मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं और मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने बताया कि इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों को अच्छे अस्पतालों में इलाज मिलेगा और 5 लाख रुपये तक का इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। डॉ. चौधरी ने विधायक निधि से 15 लाख रुपये कीमत की एक एम्बुलेंस की सौगात जिला अस्पताल को दी। वहीं रायसेन कलेक्टर ने भी लोगों से एक अपील की कि स्थानीय लोग अपने परिजनों को जिला अस्पताल में भर्ती करते हैं तो, वह कृपया करके रात में परिजनों को घर ना ले जाएं। रायसेन में यह चलन बंद होना चाहिए। हम आपको बता दें कि रायसेन जिला अस्पताल में स्थानीय नगर वासी बीमार परिजनों को रात में अपने घर ले जाते हैं और सुबह फिर अस्पताल लाकर इलाज कराते हैं। इसी कारण से रायसेन कलेक्टर ने लोगों से यह अपील की है।